-
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) अपने अंतिम दिनों में अपनी लिव-इन पार्टनर (Live-in-partner) अनीता आडवाणी (Anita Advani) के साथ रहते थे। अनीता काका के साथ उनके आशीर्वाद बंगले पर ही रहने लगी थीं। काका की मौत तक अनीता वहीं थीं। अनीता आडवाणी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि काका ने उनसे डिंपल कपाड़िया(Dimple Kapadia), ट्विंकल खन्ना (twinkle Khanna) और रिंकी खन्ना (Rinki) के बारे में बहुत सी बातें बताई थीं। तो चलिए जानें कि अनिता आडवाणी ने काका और उनके परिवार से जुड़ी क्या बातें शेयर की थीं।
-
अनीता आडवाणी ने 2013 में डिंपल समेत उनकी बेटियों और दामाद पर घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। अनीता राजेश खन्ना की संपत्ति में भी अपना हक मांग चुकी थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-and-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-revealed-that-amitabh-bachchan-friend-wants-grand-funeral-after-his-death/1735025/"> राजेश खन्ना ने मरने से पहले डिंपल कपाड़िया से कहा था- सुपरस्टार की तरह करना विदा, राजा मौत के बाद भी राजा ही होता है</a> )
-
अनीता राजेश खन्ना के साथ 2006 से उनके बंगले आशीर्वाद में रहने लगी थीं। उनका दावा था कि इस दौरान काका ने उनसे काफी कुछ शेयर किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में अनीता ने बताया था कि राजेश खन्ना अपने परिवार से जुड़े नहीं थे। वह हमेशा रिजर्व रहना पसंद करते थे।
-
अनीता ने बताया था कि काका के साथ अक्षय कुमार या किसी का भी कोई संबंध नहीं था। 2011 के अनीता आडवाणी ने आशीर्वाद में पूजा रखी थी। अनीता ने बताया था कि उस पूजा में के बाद से ही ट्विंकल और अक्षय घर आने लगे थे, लेकिन रोज नहीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-husband-and-superstar-rajesh-khanna-sold-his-mud-island-property-to-save-his-bungalow-ashirwad/1733509/"> राजेश खन्ना ने ‘आशीर्वाद’ को बचाने के लिए बेच दी थी मड आइलैंड की प्रॉपर्टी, लिव-इन पार्टनर ने किया था खुलासा</a> )
-
अनीता ने बताया था कि मई 2012 के बाद जब काका गंभीर रूप से बीमार हुए तब अक्षय और ट्विंकल नियमित अंतराल के बीच आना शुरू किए थे
-
अनीता का दावा था कि काका ने उनसे अपने परिवार के संबंधों पर भी चर्चा की थी। काका ने बताया था कि उनका अपनी बेटियों या पत्नी डिंपल से कोई जुड़ाव नहीं था। । (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-had-not-seen-five-months-the-appearance-of-daughter-rinke-dimple-kapadia-had-given-reason/1732560/"> राजेश खन्ना ने पांच महीने तक नहीं देखी थी बेटी रिंकी की शक्ल, डिंपल कपाड़िया ने बताई थी वजह</a> )
-
काका ने यह भी बताया था कि ट्विंकल ने अपने बेटे आरव को उनसे पांच साल तक मिलाने नहीं लाई थी। (All Photos: Social Media)
